घने कोहरे के कारण हाल ही में उड़ानों में देरी की घटनाओं को देखते हुए अब ऐसा भी हो सकता है कि कोई फ्लाइट देरी के अनुमान पर उड़ने के पहले ही कैंसल कर दी जाए। विमान नियामक संस्था DGCA ने आज इसे लेकर कहा कि एयरलाइंस उन उड़ानों को पहले ही रद्द कर सकती हैं, जिनमें 3 घंटे से अधिक की देरी होने की संभावना है। DGCA ने कहा कि कोहरे और मौसम की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए एयरलाइंस को लगता है कि किसी फ्लाइट में तीन घंटे से अधिक देरी हो सकती है तो वह उसे पहले ही रद्द कर सकती है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि यात्रियों की असुविधा को कम किया जा सके और एयरपोर्ट पर भीड़ कम की जा सके।