Get App

उड़ने से पहले ही फ्लाइट हो जाएगी कैंसल, इस कारण DGCA ने बदले नियम

घने कोहरे के कारण हाल ही में उड़ानों में देरी की घटनाओं को देखते हुए अब ऐसा भी हो सकता है कि कोई फ्लाइट देरी के अनुमान पर उड़ने के पहले ही कैंसल कर दी जाए। विमान नियामक संस्था DGCA ने आज इसे लेकर कहा कि एयरलाइंस उन उड़ानों को पहले ही रद्द कर सकती हैं, जिनमें 3 घंटे से अधिक की देरी होने की संभावना है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 11:07 PM
उड़ने से पहले ही फ्लाइट हो जाएगी कैंसल, इस कारण DGCA ने बदले नियम

घने कोहरे के कारण हाल ही में उड़ानों में देरी की घटनाओं को देखते हुए अब ऐसा भी हो सकता है कि कोई फ्लाइट देरी के अनुमान पर उड़ने के पहले ही कैंसल कर दी जाए। विमान नियामक संस्था DGCA ने आज इसे लेकर कहा कि एयरलाइंस उन उड़ानों को पहले ही रद्द कर सकती हैं, जिनमें 3 घंटे से अधिक की देरी होने की संभावना है। DGCA ने कहा कि कोहरे और मौसम की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए एयरलाइंस को लगता है कि किसी फ्लाइट में तीन घंटे से अधिक देरी हो सकती है तो वह उसे पहले ही रद्द कर सकती है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि यात्रियों की असुविधा को कम किया जा सके और एयरपोर्ट पर भीड़ कम की जा सके।

DGCA ने एयरलाइंस को दिए ये निर्देश

डीजीसीए ने जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है, उसमें एयरलाइंस को तीन घंटे से अधिक देरी की संभावना वाले उड़ानों को काफी पहले ही रद्द करने की मंजूरी दी गई है। इसमें विमान कंपनियों को विमान से जुड़ी सटीक रियल-टाइम इंफॉमेशन पब्लिश करने को कहा गया है और यह भी कहा गया है कि वे एयरपोर्ट पर अपने स्टाफ को संवेदनशील बनाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें