Get App

NEET Paper Leak: 'रात में जो पेपर मुझे रटवाया, वही सुबह एग्जाम में आया..' बिहार के छात्र ने कुबूली पेपर लीक की बात

NEET UG Paper Leak Scam 2024: शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार (20 PTV) को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा गया है। इस मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 3:09 PM
NEET Paper Leak: 'रात में जो पेपर मुझे रटवाया, वही सुबह एग्जाम में आया..' बिहार के छात्र ने कुबूली पेपर लीक की बात
NEET UG Paper Leak Scam 2024: एक छात्र ने खुद नीट 2024 पेपर लीक की बात कुबूली है

NEET UG Paper Leak Scam 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) में पेपर लीक होने के आरोपों के बीच बिहार के एक छात्र ने अपने जूनियर इंजीनियर फूफा के माध्यम से लीक हुआ क्वेश्चन पेपर प्राप्त करने की बात स्वीकार की है। इस छात्र का नाम है अनुराग यादव (Anurag Yadav) है, जो बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। वह नीट यूजी 2024 एग्जाम में शामिल हुआ था। अनुराग ने पटना पुलिस को बयान दिया है जिसमें उसका कुबूलनामा सामने आया है। उसने कहा है कि एग्जाम के एक दिन पहले मुझे क्वेश्चन पेपर मिल गई थी। अनुराग ने बताया कि रात में जो पेपर उसे रटवाया गया, वही अगले सुबह एग्जाम में आया।

22 वर्षीय अनुराग यादव ने अपने कबूलनामे में कहा है कि उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु बिहार के दानापुर नगर परिषद (दानापुर नगर परिषद) में तैनात ज्यूनियर इंजीनियर हैं। उन्होंने उसे राजस्थान के कोटा से लौटने के लिए कहा और भरोसा दिया कि परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। उसने अपना अपराधा स्वीकार कर लिया है।

यादव ने कहा कि उसे परीक्षा से एक दिन पहले 4 मई को नीट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट मिली। फिर उसे उत्तर याद करने के लिए कहा गया। रात में मुझे उसे रटवाया गया। उसने कहा कि मेरा नीट एग्जाम सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल था। मैं एग्जाम देने गया तो जो क्वेश्चन पेपर मुझे रटवाया गया था, वही सारे सवाल सही सही परीक्षा में मिल गए। एग्जाम के बाद अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ लिया।

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार (19 जून) को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें