NEET UG Paper Leak Scam 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) में पेपर लीक होने के आरोपों के बीच बिहार के एक छात्र ने अपने जूनियर इंजीनियर फूफा के माध्यम से लीक हुआ क्वेश्चन पेपर प्राप्त करने की बात स्वीकार की है। इस छात्र का नाम है अनुराग यादव (Anurag Yadav) है, जो बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। वह नीट यूजी 2024 एग्जाम में शामिल हुआ था। अनुराग ने पटना पुलिस को बयान दिया है जिसमें उसका कुबूलनामा सामने आया है। उसने कहा है कि एग्जाम के एक दिन पहले मुझे क्वेश्चन पेपर मिल गई थी। अनुराग ने बताया कि रात में जो पेपर उसे रटवाया गया, वही अगले सुबह एग्जाम में आया।
