Hajj 2023: हज 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Hajj 2023 application) जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च है। हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरूआत 10 फरवरी, 2023 को हुई थी। हज 2023 में शामिल होने के इच्छुक तीर्थयात्री अपना आवेदन hajcommittee.gov.in ऑनलाइन पर जमा कर सकते हैं। हज यात्रा के लिए विमान सेवाएं इस बार देश के 25 शहरों से संचालित होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार तीर्थयात्रियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।