Get App

Hajj 2023: हज यात्रा के लिए 10 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई, hajcommittee.gov.in पर ऐसे करें आवेदन

Hajj 2023: हज 2023 में शामिल होने के इच्छुक तीर्थयात्री अपना आवेदन hajcommittee.gov.in ऑनलाइन पर जमा कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार तीर्थयात्रियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 6 फरवरी को एक नई हज पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसके तहत आवेदन पत्र मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं और प्रति तीर्थयात्री पैकेज की लागत 50,000 रुपए कम कर दी गई है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Feb 15, 2023 पर 1:15 PM
Hajj 2023: हज यात्रा के लिए 10 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई, hajcommittee.gov.in पर ऐसे करें आवेदन
Hajj 2023: हज यात्रा के लिए विमान सेवाएं इस बार देश के 25 शहरों से संचालित होंगी

Hajj 2023: हज 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Hajj 2023 application) जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च है। हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरूआत 10 फरवरी, 2023 को हुई थी। हज 2023 में शामिल होने के इच्छुक तीर्थयात्री अपना आवेदन hajcommittee.gov.in ऑनलाइन पर जमा कर सकते हैं। हज यात्रा के लिए विमान सेवाएं इस बार देश के 25 शहरों से संचालित होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार तीर्थयात्रियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 6 फरवरी को एक नई हज पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसके तहत आवेदन पत्र मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं और प्रति तीर्थयात्री पैकेज की लागत 50,000 रुपए कम कर दी गई है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया था कि नई हज पॉलिसी के तहत पहली बार प्रति हज यात्री हज पैकेज में करीब 50 हजार रुपये की कमी आएगी।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि हज यात्रा के इम्बारकेशन प्वाइंट्स में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, श्रीनगर, रांची, गया, औरंगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, कोच्चि, अहमदाबाद, लखनऊ, कन्नूर, विजयवाड़ा, अगरतला और कालीकट शामिल हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर इम्बारकेशन प्वाइंट्स में बढ़ोतरी की जा सकती है।

सूत्रों ने बताया, ‘‘पहली बार आवेदन नि:शुल्क मिलेंगे। जिन लोगों का हजयात्रा के लिए चयन होगा, उन्हें प्रक्रिया से संबंधित कुछ शुल्क देने होंगे।’’ बता दें कि पहले हज आवेदन का शुल्क 300 रुपये होता था। सरकार के शीर्ष सूत्र ने बताया कि इस बार हज के लिए महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें