Get App

AIIMS Recruitment 2025: AIIMS में नौकरी करने का शानदार मौका, 4576 पदों पर निकली है भर्ती

AIIMS Recruitment:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने 2025 के सामान्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में नर्सिंग अधिकारी, अस्पताल अटेंडेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क ₹2400 से ₹3000 तक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 3:30 PM
AIIMS Recruitment 2025: AIIMS में नौकरी करने का शानदार मौका, 4576 पदों पर निकली है भर्ती
AIIMS ने इस भर्ती प्रक्रिया शुरू

AIIMS Recruitment:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने सामान्य भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आयोजित की जा रही है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे 31 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में नर्सिंग अधिकारी, अस्पताल अटेंडेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ जैसे पद शामिल हैं।आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अपनी जानकारी भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

यह परीक्षा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले एम्स और केंद्र सरकार के अस्पतालों में नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए यह 2400 रुपये है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। वहीं आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें