कारगिल युद्ध को कौन भूल सकता है, जब 1999 में देश की सीमा में घुस आए पाकिस्तानी सैनिकों और उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए वीर भारतीय सैनिकों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। कारगिल युद्ध में भारत की जीत की घोषणा 26 जुलाई 1999 को की गई थी। उस दिन को हम कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं और आज इस जीत को 25 साल पूरे हो गए हैं। इसे ऑपरेशन विजय का नाम दिया गया था।
