खुद को खालिस्तान (Khalistan) का सच्चा समर्थक बताने वाला अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अब भी फरार है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसके एक साथी को ये बात अच्छी नहीं लग रही है, तभी तो उसने कहा वो 'कायर की तरह भाग रहा है।' 18 मार्च को पंजाब पुलिस (Punjab Police) की दबिश के बाद से भी अमृतपाल सिंह फरार है। पुलिस पीछे लगने के दौरान उसने दो गाड़ियां बदलीं, कपड़ बदले और फिर बाइक पर फरार हो गया था।
