Get App

'चलो बहादुर की तरह आत्मसमर्पण करते हैं', अमृतपाल सिंह के साथी ने ही उसे बताया 'कायर', पुलिस ने एक महिला को भी किया गिरफ्तार

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का सहयोगी हरजीत सिंह, पप्पल प्रीत से आग्रह कर रहा है कि वो अमृतपाल को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कहे। पप्पल प्रीत वही शख्स है, जिसने कथित तौर पर वारिस पंजाब दे प्रमुख को भगाने में मदद की। हरजीत को पप्पल प्रीत से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अमृतपाल को बताए कि वह अपने "आत्मसमर्पण" के बारे में लोकल IG को सूचित करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2023 पर 6:09 PM
'चलो बहादुर की तरह आत्मसमर्पण करते हैं', अमृतपाल सिंह के साथी ने ही उसे बताया 'कायर', पुलिस ने एक महिला को भी किया गिरफ्तार
अमृतपाल सिंह के साथी ने ही उसे बताया 'कायर'

खुद को खालिस्तान (Khalistan) का सच्चा समर्थक बताने वाला अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अब भी फरार है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसके एक साथी को ये बात अच्छी नहीं लग रही है, तभी तो उसने कहा वो 'कायर की तरह भाग रहा है।' 18 मार्च को पंजाब पुलिस (Punjab Police) की दबिश के बाद से भी अमृतपाल सिंह फरार है। पुलिस पीछे लगने के दौरान उसने दो गाड़ियां बदलीं, कपड़ बदले और फिर बाइक पर फरार हो गया था।

CNN-News18 को मिले एक ऑडियो मैसेज में, अमृतपाल का सहयोगी हरजीत सिंह, पप्पल प्रीत से आग्रह कर रहा है कि वो अमृतपाल को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कहे। पप्पल प्रीत वही शख्स है, जिसने कथित तौर पर वारिस पंजाब दे प्रमुख को भगाने में मदद की।

हरजीत को पप्पल प्रीत से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अमृतपाल को बताए कि वह अपने "आत्मसमर्पण" के बारे में लोकल IG को सूचित करेगा।

इस ऑडियो मैसेज में पंजाबी में बोलते हुए हरजीत सिंह ने कहा, "आज या कल हम गिरफ्तार होने जा रहे हैं, तो शर्मिंदा क्यों होना है, आज ही करते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें