PM Gati Shakti: भारत में इंफ्रा सेक्टर के करीब आधे प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हैं तो करीब एक-चौथाई का बजट अनुमान से भी अधिक बढ़ गया है। पीएम मोदी के मुताबिक तकनीक से इस समस्या को सुलझाया जा सकता है। इसके लिए 100 लाख करोड़ रुपये के मेगा प्रोजेक्ट पीएम गतिशक्ति (PM Gati Shakti) शुरू किया गया है। पीएम गति शक्ति के मुख्य कार्यों में एक नए प्रोडक्शन क्लल्स्टर की पहचान है और उन्हें रेलव नेटवर्क, पोर्ट्स और एयरपोर्ट्स से जोड़ने का है।