Get App

PM Gati Shakti: चीन छोड़कर भारत आएंगी विदेशी कंपनियां, ये है मोदी सरकार का पूरा प्लान

PM Gati Shakti: भारत में इंफ्रा सेक्टर के करीब आधे प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हैं तो करीब एक-चौथाई का बजट अनुमान से भी अधिक बढ़ गया है। पीएम मोदी के मुताबिक तकनीक से इस समस्या को सुलझाया जा सकता है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 12:48 PM
PM Gati Shakti: चीन छोड़कर भारत आएंगी विदेशी कंपनियां, ये है मोदी सरकार का पूरा प्लान
पीएम गति शक्ति के मुख्य कार्यों में एक नए प्रोडक्शन क्लल्स्टर की पहचान है और उन्हें रेलव नेटवर्क, पोर्ट्स और एयरपोर्ट्स से जोड़ने का है।

PM Gati Shakti: भारत में इंफ्रा सेक्टर के करीब आधे प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हैं तो करीब एक-चौथाई का बजट अनुमान से भी अधिक बढ़ गया है। पीएम मोदी के मुताबिक तकनीक से इस समस्या को सुलझाया जा सकता है। इसके लिए 100 लाख करोड़ रुपये के मेगा प्रोजेक्ट पीएम गतिशक्ति (PM Gati Shakti) शुरू किया गया है। पीएम गति शक्ति के मुख्य कार्यों में एक नए प्रोडक्शन क्लल्स्टर की पहचान है और उन्हें रेलव नेटवर्क, पोर्ट्स और एयरपोर्ट्स से जोड़ने का है।

इसके तहत एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है जिस पर 16 मंत्रालयों को एक-साथ लाया जाएगा। इस पोर्टल के जरिए निवेशकों और कंपनियों को एक ही जगह प्रोजेक्ट के डिजाइन, अप्रूवल और लागत के आकलन में सुविधा हो जाएगी। ब्लूमबर्ग के साथ बातचीत में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्स) अमृत लाल मीना के मुताबिक पीएम गति शक्ति के तहत प्रोजेक्ट को समय पर और बजट में पूरा करने का लक्ष्य है।

Electronics Mart IPO: दक्षिण की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल कंपनी का कल खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

चीन को पीछे करने में योजना निभा सकती है बड़ी भूमिका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें