Jammu And Kashmir Terror Attacks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 जून) को जम्मू-कश्मीर में हुए ताजा आतंकी हमले पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसमें NSA समेत विभिन्न एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिलहुए। इस दौरान पीएम को हालात की पूरी जानकारी दी गई, जहां चार दिन के अंदर चार आतंकी हमले हो चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर में हालात की समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया।