Get App

J-K Terror Attacks: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, NSA समेत शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद

J-K Terror Attacks: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विभिन्न जिलों के वन क्षेत्रों में गुरुवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी

Akhileshअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 4:32 PM
J-K Terror Attacks: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, NSA समेत शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद
J-K Terror Attacks: पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की

Jammu And Kashmir Terror Attacks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 जून) को जम्मू-कश्मीर में हुए ताजा आतंकी हमले पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसमें NSA समेत विभिन्न एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिलहुए। इस दौरान पीएम को हालात की पूरी जानकारी दी गई, जहां चार दिन के अंदर चार आतंकी हमले हो चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर में हालात की समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती पर चर्चा की और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ स्थानीय प्रशासन के प्रयासों का आकलन किया। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर में हालात का जायजा लिया। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विभिन्न जिलों के वन क्षेत्रों में गुरुवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर जम्मू के बाहरी इलाके नरवाल बाईपास क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें