Get App

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Delhi assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार (21 नवंबर) को राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल है

Akhileshअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 1:32 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
Delhi Election 2025: 2020 में हुए पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटें जीती थी

Delhi assembly elections 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार (21 नवंबर) को दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा करने के वास्ते आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की गुरुवार को बैठक हुई जिसके बाद इन नामों की घोषणा की गई।

AAP की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पीएसी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करते हैं। पीएसी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई, जिसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई।

AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि चुनाव के लिए टिकट काम, जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर वितरित किए जाएंगे। 2020 में हुए पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटें जीती थी।

पहली लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं। अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव में बीजेपी के पूर्व नेता ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी के साथ-साथ हाल ही में AAP में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व नेता चौधरी जुबैर अहमद, वीर धींगान और सुमेश शौकीन के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें