Get App

Gujarat: अरविंद केजरीवाल ने खेला आदिवासी कार्ड, गुजरात चुनाव से पहले किए ये 6 बड़े ऐलान

Gujarat: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह भी गारंटी दी कि गुजरात की आदिवासी सलाहकार समिति का नेतृत्व मुख्यमंत्री के बजाय समुदाय के एक व्यक्ति की तरफ से किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 1:10 AM
Gujarat: अरविंद केजरीवाल ने खेला आदिवासी कार्ड, गुजरात चुनाव से पहले किए ये 6 बड़े ऐलान
गुजरात में आरविंद केजरीवाल ने खेला आदिवासी कार्ड

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी गुजरात (Gujarat) में सत्ता में आती है, तो राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में संविधान की पांचवीं अनुसूची और पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम को लागू किया जाएगा।

केजरीवाल ने यह भी गारंटी दी कि गुजरात की आदिवासी सलाहकार समिति का नेतृत्व मुख्यमंत्री के बजाय समुदाय के एक व्यक्ति की तरफ से किया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गुजरात के अपने दौरे के दूसरे दिन वडोदरा में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही। गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।

दरअसल, संविधान की पांचवीं अनुसूची अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण से जुड़े प्रावधानों से संबंधित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें