Karnataka Election 2023: चुनाव आयोग (ECI) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा सुबह 11:30 बजे की गई। कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा। जबकि, 13 मई को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होंगे और मतदान की गणना 13 मई को होगी। कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी।