Get App

Kolkata Municipal Elections: कोलकाता नगर निकाय चुनाव के दौरान देसी बम विस्फोट में 3 मतदाता घायल, 1 गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2021 पर 5:18 PM
Kolkata Municipal Elections: कोलकाता नगर निकाय चुनाव के दौरान देसी बम विस्फोट में 3 मतदाता घायल, 1 गिरफ्तार
रविवार दोपहर 3 बजे तक 52.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

Kolkata Municipal Elections LIVE Updates: कोलकाता नगर निगम (KMC Polls) के लिए हो रहे चुनाव के दौरान छिटपुट हिंसा की खबरें हैं जिनमें मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने से कुछ लोग घायल हो गए। कोलकाता पुलिस ने रविवार को पुष्टि की कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान रविवार सुबह कोलकाता के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुए बम विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, यह घटना केएमसी वार्ड नंबर 36 में तकी बॉयज स्कूल में मतदान केंद्र के पास हुई। इस बीच, रविवार दोपहर 3 बजे तक 52.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कोलकाता के सियालदाह और खन्ना इलाकों में बम फेंके जाने की दो घटनाएं हुईं और स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस दलों को घटनास्थल पर भेजा गया।

BJP और कम्युनिस्ट पार्टी ने TMC पर लगाया आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें