Sushil Kumar Shinde: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने 2012 में कश्मीर घाटी की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान वह श्रीनगर में प्रतिष्ठित लाल चौक पर जाने से डरते थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी प्रचार मिला। लोगों को लगा कि वह बिना किसी डर के घूम रहे हैं, लेकिन वह पूरे समय डरे हुए थे। शिंदे को शिक्षाविद विजय धर ने सलाह दी थी कि वह कश्मीर में ज्यादा इधर-उधर न घूमें। बल्कि वह श्रीनगर में लाल चौक और डल झील पर जाएं।