Ram Mandir Pran-Pratishtha: मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर राज्य में ड्राई-डे की घोषणा की है। राज्य में इस दौरान शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। बता दें कि इस दिन अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और असम सहित कई अन्य बीजेपी शासित राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई-डे घोषित कर चुके हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस दिन अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह है।