Get App

Ram Mandir consecration: मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई-डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें, इन राज्यों में भी ऐलान

Ram Mandir consecration: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झारखंड सरकार से अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को ड्राई-डे घोषित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के चलते उस दिन शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया

Akhileshअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 11:16 AM
Ram Mandir consecration: मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई-डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें, इन राज्यों में भी ऐलान
Ram Mandir consecration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगी

Ram Mandir Pran-Pratishtha: मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर राज्य में ड्राई-डे की घोषणा की है। राज्य में इस दौरान शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। बता दें कि इस दिन अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और असम सहित कई अन्य बीजेपी शासित राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई-डे ​​घोषित कर चुके हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस दिन अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह है।

उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई-डे रहेगा। इस दौरान शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा, "22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए बहुत ही शुभ दिन है।"

राजस्थान सरकार ने भी ड्राई-डे घोषित किया

राजस्थान सरकार ने भी 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे घोषित किया है। वित्त विभाग (आबकारी) द्वारा रविवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर राजस्थान में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। वित्त विभाग (आबकारी) के संयुक्त सचिव ने यह आदेश जारी किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें