Get App

Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज से 'अक्षत निमंत्रण महा अभियान' शुरू, जानें क्या है इसका मकसद

Akshat Nivandan Maha Abhiyan: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी देने के लिए घर-घर 'अक्षत निमंत्रण' पहुंचेगा। इस निमंत्रण में 'पूजित अक्षत', श्री राम की तस्वीर और पत्रक (Leaflet) दिया जाएगा। पत्रक को खास तौर पर स्पेशल छपवाया गया है। इसमें इस बात की अपील की गई है कि लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को अयोध्या ना आएं

Akhileshअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 3:32 PM
Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज से 'अक्षत निमंत्रण महा अभियान' शुरू, जानें क्या है इसका मकसद
Ram Mandir: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के बन रहे भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम 22 जनवरी को विराजेंगे। प्राण प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा पूरा देश कर रहा है। देश के लाखों मंदिरों में इस ऐतिहासिक अवसर पर विशेष पूजा-अनुष्ठान आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बीच, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज यानी 1 जनवरी से 'अक्षत निमंत्रण महा अभियान (Akshat Nivandan Maha Abhiyan)' शुरू किया गया है। दरअसल, RSS की अगुआई में VHP सहित सभी सहयोगी संगठन 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक राम भक्तों को आमंत्रण देने का अभियान चलाएंगे।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी देने के लिए घर-घर 'अक्षत निमंत्रण' पहुंचेगा। इस निमंत्रण में 'पूजित अक्षत', श्री राम की तस्वीर और पत्रक (Leaflet) दिया जाएगा। पत्रक को खास तौर पर स्पेशल छपवाया गया है। इसमें इस बात की अपील की गई है कि लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को अयोध्या ना आएं। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या करें इस बात की जानकारी भी इसमें गई है।

राम मंदिर ट्रस्ट की अपील

बांटे जाने वाले इस पत्रक में कहा गया है कि देश भर के राम भक्त 22 जनवरी को अपने घर के पास के मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन करें और दीपावली जैसा त्योहार मनाएं। कार्यकर्ता अयोध्या से लाए गए श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत और नवनिर्मित राम मंदिर की तस्वीर भेंटकर लोगों को न्योतने पहुंचेंगे और 22 जनवरी के बाद अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन करने का आह्वान करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें