Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या गैंगरेप केस में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई की है। बच्ची की मां से सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अयोध्या जिला प्रशासन ने 12 वर्षीय बच्ची से रेप के आरोपी मोईद खान की बेकरी को शनिवार (3 अगस्त) को ध्वस्त कर दिया। दूसरी तरफ मामले की पीड़िता को धमकाने के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के दो नेताओं समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की।
