Get App

Ayodhya Gangrape: अयोध्या गैंगरेप केस में बुलडोजर एक्शन, बच्ची से रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी ध्वस्त

Ayodhya Gangrape Case: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को अदालत से अनुरोध किया कि वह अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए इसका स्वतः संज्ञान ले तथा अपनी निगरानी में दुष्कर्म पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करे

Curated By: Akhileshअपडेटेड Aug 04, 2024 पर 2:31 PM
Ayodhya Gangrape: अयोध्या गैंगरेप केस में बुलडोजर एक्शन, बच्ची से रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी ध्वस्त
Ayodhya Gangrape Case: अखिलेश यादव ने कहा कि घटना का राजनीतिकरण करने की गलत मंशा रखने वाले के इरादे कभी सफल नहीं होने चाहिए

Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या गैंगरेप केस में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई की है। बच्ची की मां से सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अयोध्या जिला प्रशासन ने 12 वर्षीय बच्ची से रेप के आरोपी मोईद खान की बेकरी को शनिवार (3 अगस्त) को ध्वस्त कर दिया। दूसरी तरफ मामले की पीड़िता को धमकाने के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के दो नेताओं समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की।

अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पीटीआई को बताया, "मोईद खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया गया है। इस बेकरी में एक बड़ा और एक छोटा कमरा था। बेकरी को अवैध रूप से एक तालाब के ऊपर बनाया गया था, जिसके चलते इसे ध्वस्त कर दिया गया।" घटना का खुलासा तब हुआ था, जब हाल ही में मेडिकल जांच में पता चला कि पीड़िता गर्भवती है।

वहीं, तहसील प्रशासन की जांच में आरोपी की बेकरी तालाब की जमीन पर पाए जाने के बाद तहसील प्रशासन ने बेकरी निर्माण इकाई पर बुलडोजर चलवा कर उसे ध्वस्त करा दिया। बयान के अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे बेकरी पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम ने खाद्य पदार्थों के पांच सैंपल लिए और ए-वन नाम की बेकरी को सील कर दिया।

सपा नेता समेत 3 पर FIR दर्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें