Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की ऊर्जा तेजी से फैलने वाली यानि कि संक्रामक है। यह बात हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो (OYO) के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने कही है। अग्रवाल 22 जनवरी को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए अयोध्या में थे। दरअसल वह तीर्थयात्रा पर हैं और अपनी यात्रा पुरी में जगन्नाथ मंदिर से शुरू करके पवित्र स्थलों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर की अपनी यात्रा पर अपडेट शेयर करने का वादा किया था।
