Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। आरोपी अनमोल के संपर्क में रहने के लिए कई इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है है। न्यूज एजेंसी ANI ने मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले से बताया कि संदिग्ध तीन शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से स्नैपचैट के जरिए बात की थी।
