Get App

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शूटर्स को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने दी थी सुपारी

Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल को दो आरोपियों ने राजस्थान से लाया था। दोनों आरोपियों क अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अपनी जांच का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है

Akhileshअपडेटेड Oct 23, 2024 पर 3:21 PM
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शूटर्स को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने दी थी सुपारी
Baba Siddique Murder Case: पुलिस के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के शूटरों ने हमले से पहले लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से बात की थी

Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। आरोपी अनमोल के संपर्क में रहने के लिए कई इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है है। न्यूज एजेंसी ANI ने मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले से बताया कि संदिग्ध तीन शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से स्नैपचैट के जरिए बात की थी।

बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई था, जब वह दशहरा के अवसर पर पटाखे फोड़ रहे थे। एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने दावा किया कि उन्होंने अभिनेता सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों और दाऊद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड के लोगों से कथित संबंधों के कारण सिद्दीकी को निशाना बनाया।

पुलिस ने बताया कि अनमोल कनाडा और अमेरिका से आरोपियों के संपर्क में था। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बयान में कहा, "आरोपी स्नैपचैट के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे। इस पर निर्देश संदेश मिलने के बाद वे उसे तुरंत डिलीट कर देते थे। इसी तरह, जब गिरफ्तार किए गए आरोपियों के स्नैपचैट की बारीकी से जांच की गई, तो पता चला कि शूटर्स और साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर सीधे अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।"

हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल राजस्थान से लाई गई थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें