Get App

Bahraich Violence: बहराइच में युवक की हत्या के बाद तनाव! लोगों ने दुकान और अस्पताल जलाया, पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे STF चीफ, इंटरनेट बंद

Bahraich Violence News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक गांव में रविवार (13 अक्टूबर) को हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, करीब 30 दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है। इस हिंसा में रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई, जिसके बाद बवाल बढ़ गया। हिंसा प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है

Akhileshअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 2:39 PM
Bahraich Violence: बहराइच में युवक की हत्या के बाद तनाव! लोगों ने दुकान और अस्पताल जलाया, पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे STF चीफ, इंटरनेट बंद
#Bahraich Violence News: बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं

Bahraich Violence News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार (13 अक्टूबर) को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के अगले दिन सोमवार (14 अक्टूबर) को जिले में तनाव बढ़ गया। हजारों की संख्या में उग्र भीड़ ने एक अस्पताल में आग लगा दी। वहीं, कई शोरूम और दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। भीड़ को देखकर यूपी पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इस हिंसा में 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि रेहुआ मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में हुई हिंसा के सिलसिले में कम से कम 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इस हिंसा में रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई, जिसके बाद बवाल बढ़ गया। लखनऊ से STF के चीफ और उत्तर प्रदेश के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश खुद बहराइच पहुंच गए हैं। वो खुद हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को दौड़ा रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

आसपास के जिलों से और अधिक फोर्स बुलाई गई है। इसके अलावा हिंसा प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस बीच, मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से फैलाई जा रही किसी भी गलत सूचना को नियंत्रित करने के लिए बहराइच में इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें