Bahraich Violence News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार (13 अक्टूबर) को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के अगले दिन सोमवार (14 अक्टूबर) को जिले में तनाव बढ़ गया। हजारों की संख्या में उग्र भीड़ ने एक अस्पताल में आग लगा दी। वहीं, कई शोरूम और दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। भीड़ को देखकर यूपी पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इस हिंसा में 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि रेहुआ मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में हुई हिंसा के सिलसिले में कम से कम 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
