बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंगलवार (7 नवंबर 2023) को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधानसभा में ऐसा "सेक्सिस्ट" और "अश्लील" बयान दिया, जिसके बाद देशभर में बवाल मच गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। बयान पर बवाल मचने के बाद नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "अगर मेरी बात से लोगों को किसी प्रकार का ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं...मैं अपनी बात को वापस लेता हूं...।" राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व को लेकर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उनसे माफी मांगने की मांग की थी।
