Get App

US: ग्रैजुएशन की डिग्री देने आए अमेरिकी अरबपति ने छात्रों में बांट दिए 20 करोड़ रुपये, देखें VIDEO

एक अमेरिकी अरबपति ने करीब 2,500 छात्रों को उनके ग्रैजुएशन के आखिरी दिन गिफ्ट में 1,000 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) नकद देकर चौंका दिया। प्रत्येक छात्र को 1,000 डॉलर कैश देने में अरबपति रॉबर्ट हेल (Robert Hale) कुल करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुआ। हालांकि रॉबर्ट हेल के लिए यह रकम काफी मामूली है क्योंकि उनकी कुल संपत्ति करीब 5 अरब डॉलर (करीब 41,000 करोड़ रुपये) के आसपास है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 29, 2023 पर 10:20 PM
US: ग्रैजुएशन की डिग्री देने आए अमेरिकी अरबपति ने छात्रों में बांट दिए 20 करोड़ रुपये, देखें VIDEO
अमेरिकी अरबपति रॉबर्ट हेल, ग्रैनाइट टेलीकम्युनिकेशंस के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं

एक अमेरिकी अरबपति ने करीब 2,500 छात्रों को उनके ग्रैजुएशन के आखिरी दिन गिफ्ट में 1,000 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) नकद देकर चौंका दिया। प्रत्येक छात्र को 1,000 डॉलर कैश देने में अरबपति रॉबर्ट हेल (Robert Hale) कुल करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुआ। हालांकि रॉबर्ट हेल के लिए यह रकम काफी मामूली है क्योंकि उनकी कुल संपत्ति करीब 5 अरब डॉलर (करीब 41,000 करोड़ रुपये) के आसपास है। वे ग्रैनाइट टेलीकम्युनिकेशंस (Granite Telecommunications) के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं। हालांकि रॉबर्ट हेल ने छात्रों को इस नकद उपहार के साथ एक संदेश भी देने की कोशिश की। ये सभी यूमॉस बॉस्टन कॉलेज के छात्र था, जिनका इस साल ग्रैजुएशन खत्म हुआ है।

रॉबर्ट हेल ने सभी छात्रों को यह नकद उपहार दो लिफाफों में दिया। प्रत्येक लिफाफे में 500 डॉलर की रकम रखी हुई थी। इसमें एक लिफाफे पर गिफ्ट, जबकि दूसरे लिफाफे पर 'गिव (Give)' लिखा हुआ था।

हेल ने इन छात्रों का संबोधित करते हुए इसमें से पहला 500 डॉलर आपके लिए है। उन्होंने कहा, "आज आपने जो उपलब्धि हासिल की है, यह पहला लिफाफा उसके खुशी के मौके के लिए हैं। आप सभी भविष्य के लीडर्स हैं। इस पल का आनंद लीजिए।" उन्होंने आगे कहा, "इसमें से दूसरा लिफाफा आपको किसी और को गिफ्ट देने के लिए दिया गया हो। वह कोई भी ऐसा व्यक्ति या ऑर्गनाइजेशन हो सकता है, जो इस रकम को आपसे अधिक बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकता है। देने की खुशी में हिस्सा लें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें