एक अमेरिकी अरबपति ने करीब 2,500 छात्रों को उनके ग्रैजुएशन के आखिरी दिन गिफ्ट में 1,000 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) नकद देकर चौंका दिया। प्रत्येक छात्र को 1,000 डॉलर कैश देने में अरबपति रॉबर्ट हेल (Robert Hale) कुल करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुआ। हालांकि रॉबर्ट हेल के लिए यह रकम काफी मामूली है क्योंकि उनकी कुल संपत्ति करीब 5 अरब डॉलर (करीब 41,000 करोड़ रुपये) के आसपास है। वे ग्रैनाइट टेलीकम्युनिकेशंस (Granite Telecommunications) के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं। हालांकि रॉबर्ट हेल ने छात्रों को इस नकद उपहार के साथ एक संदेश भी देने की कोशिश की। ये सभी यूमॉस बॉस्टन कॉलेज के छात्र था, जिनका इस साल ग्रैजुएशन खत्म हुआ है।