Chaayos Row: कैफे चेन चायोस (Chaayos) ने ट्विटर पर तीन मुस्लिम विरोधी ट्वीट को लाइक कर दिया जिसके बाद इसके फाउंडर को सामने आकर सफाई देना पड़ा लेकिन विवााद और बढ़ गया। मामला यह है कि गुरुवार को कुछ ट्विटर यूजर्स ने चायोस के लाइक्स सेक्शन का स्क्रीन शॉट साझा किया। इसमें चायोस ने जो ट्वीट लाइक किए थे, उनकी डिटेल्स थी। चायोस ने तीन मुस्लिम विरोधी ट्वीट लाइक किए थे जिस पर विवाद शुरू हो गया। इसे लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ते देखकर कंपनी ने सफाई दी कि लाइक किए गए ट्वीट्स की बातों से कंपनी सहमति नहीं है। कंपनी ने इसके लिए सभी से माफी मांगी है।