Microplastics in Branded Salt and Sugar: अमूमन हम जो कुछ भी खाते हैं, उसमें अधिकतर चीजों में नमक या चीनी जरूर होती है। अब एक स्टडी में खतरनाक बात सामने आई है कि चीनी और नमक के साथ हम सबके शरीर में प्लास्टिक भी जा रही है और ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट भी इससे सुरक्षित नहीं हैं। यह स्टडी इन्वाइरन्मेन्टल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन टॉक्सिक्स लिंक (Toxics Link) ने की। इस स्टडी में टेबल नमक, सेंधा नमक, समुद्री नमक और स्थानीय कच्चा नमक समेत 10 प्रकार के नमक पर परीक्षण किया गया। इसके अलावा ऑनलाइन और स्थानीय बाजार से खरीदे गए 5 प्रकार के चीनी पर भी परीक्षण किया गया। इस स्टडी में जो भी चीजें सामने आई, उसे 'माइक्रोप्लास्टिक्स इन साल्ट एंड शुगर' में पेश किया गया।
