Get App

Delhi AQI Today: दिवाली से पहले सुधर गई दिल्ली की हवा, बदल गया मौसम का मिजाज

Delhi Air Pollution Update: दिल्ली की जहरीली हवा में मामूली सुधार हुआ है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 237 दर्ज किया गया है। वहीं शुक्रवार को 283 दर्ज किया गया है। कल के मुकाबले आज भी हवा की क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। हालांकि अभी भी यह खराब श्रेणी में दर्ज की गई गई है। इंडिया गेट के पास AQI 237 दर्ज किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 9:31 AM
Delhi AQI Today: दिवाली से पहले सुधर गई दिल्ली की हवा, बदल गया मौसम का मिजाज
Delhi Air Pollution Update: दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के आसपास धुंध की परत देखने को मिली।

दिवाली का त्योहार बेहद नजदीक आ गया है। इस बीच दिल्ली वालों के प्रदूषण के मामले में बहुत बड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। शहर में प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिला है। आज (26 अक्टूबर 2024) दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 237 दर्ज किया गया है। वहीं कल (25 अक्टूबर 2024) 283 दर्ज किया गया है। ऐसे में कल के मुकाबले आज प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार देखने को मिला है। हालांकि अभी भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। इस बीच अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दिवाली के नजदीक आते ही दिल्ली का प्रदूषण खराब स्तर पर पहुंच सकता है।

अगले कुछ दिनों में इसके खतरनाक स्तर में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अक्षरधाम इलाके में AQI 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। पूरे इलाके में स्मॉग की परत देखी गई। वहीं इंडिया गेट के आसपास AQI 237 पर पहुंच गया है। इसे CPCB के अनुसार 'खराब' श्रेणी में रखा गया है। इसके साथ ही यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई है।

आईटीआई जहांगीरपुरी में सबसे ज्यादा प्रदूषण

प्रदूषण के स्तर में सुधार के बावजूद, ITI जहाँगीरपुरी सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके में शामिल है। यहां AQI 265 दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Tropical Meteorology) के मुताबिक, दिल्ली में 26 से 28 अक्टूबर के बीच हवा की गुणवत्ता खराब रह सकती है। यह खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है। शुक्रवार को शाम 4 बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 270 दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार को यह 306 था। आनंद विहार, जहांगीरपुरी, मुंडका और वजीरपुर में एक्यूआई का स्तर शुक्रवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। जबकि 32 निगरानी स्टेशनों ने खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है। वहीं, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी एक्यूआई में मामूली सुधार के साथ स्थिति बेहतर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें