दिवाली का त्योहार बेहद नजदीक आ गया है। इस बीच दिल्ली वालों के प्रदूषण के मामले में बहुत बड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। शहर में प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिला है। आज (26 अक्टूबर 2024) दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 237 दर्ज किया गया है। वहीं कल (25 अक्टूबर 2024) 283 दर्ज किया गया है। ऐसे में कल के मुकाबले आज प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार देखने को मिला है। हालांकि अभी भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। इस बीच अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दिवाली के नजदीक आते ही दिल्ली का प्रदूषण खराब स्तर पर पहुंच सकता है।
