क्या कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की तेजी से गिरती लोकप्रियता भारत के साथ ताजा विवाद का असली कारण है? दरअसल, एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि ट्रूडो की कनाडा में लोकप्रियता तेजी से कम हो रही है। 60 फीसदी कनाडाई अब उनसे छुटकारा चाहते हैं। Global News द्वारा किए गए लेटेस्ट जनमत सर्वेक्षण के अनुसार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी पियरे पोइलिव्रे (Pierre Poilievre) के साथ लोकप्रियता के मामले में संघर्ष कर रहे हैं। सर्वे में मुताबिक, यदि कनाडा में आज चुनाव होता है, तो पोइलिव्रे के नेतृत्व वाले कंजर्वेटिव अगली बहुमत वाली सरकार बना सकते हैं।
