Wedding Scammer: दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने एक 53 वर्षीय भारतीय मूल की महिला को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला दक्षिण अफ्रीका में वकील है। उस पर एक ही दिन में ग्रैंड वेडिंग का सपना दिखाकर 17 कपल्स से लाखों रुपये लेकर ठगने का आरोप है। जिन कपल्स ने अपने शादी के लिए वेडिंग वेन्यू बुक किया था वे जब उस जगह पर पहुंचे तो वहां सब सुनसान मिला। इसके बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि, उसके वकील और परिवार द्वारा सभी पीड़ितों को पैसे लौटाने के वादे के कारण वह धोखाधड़ी के लिए जेल जाने से बच गई।