अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी को मारकर बीमा कंपनियों से पैसे लिए। फिर उन पैसों से सेक्स डॉल लिया। अमेरिका के कनसास के हेज में रहने वाले कोल्बी ट्रिकल ने करीब पांच साल पहले वर्ष 2019 में 911 पर कॉल करके अधिकारियों को बताया कि उनकी पत्नी ने खुद को गोली मार ली है। हेज पुलिस विभाग के पुलिस अधिकारी सार्जेंट ब्रैंडन हॉन्टमैन को घटना स्थल पर पहुंचने के बाद संदेह तो हुआ, लेकिन कोल्बी ट्रिकल को जाने दिया गया क्योंकि डॉ. लाइल नोर्डहॉक ने क्रिस्टन ट्रिकल की मौत को आत्महत्या करार दिया था। पुलिस इस मामले में छानबीन करती रही कि क्या कोल्बी ट्रिकल का अपनी पत्नी की मौत से कोई लेना-देना है?