चीजों के डिजिटल होने से जहां एक तरफ लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं दूसरी तरफ साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ा है। पिछले कुछ सालों में इंटरनेट आधारित फ्रॉड के मामलों में भारी उछाल आया है। इसमें किसी को फर्जी लिंक भेजकर उसका अकाउंट खाली करने से लेकर फर्जी ऑनलाइन लॉटरी स्कीम तक शामिल हैं। संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने, अपना OTP शेयर करने और ऐसी दूसरी आम गलतियों के चलते अपनी जीवन भर के बचत को खो देन के अब तक अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा नहीं है कि ऐसी घटनाएं सिर्फ आम लोगों के साथ होती है, हाई प्रोफाइल लोगों को भी ये ठग ऐसे ही टारगेट करते हैं। पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को हाल ही में एक ऐसा ही मैसेज मिला है।
