Get App

'ऊंचे स्तर की ठगी', Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ऑनलाइन स्कैम को लेकर किया आगाह

पेटीएम (Paytm) के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने एक कथित अमेरिकी नागिरक से मिले मैसेज को शेयर किया है, जिसका नाम डॉ. लैरी ग्रीन्स है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 3:03 PM
'ऊंचे स्तर की ठगी', Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ऑनलाइन स्कैम को लेकर किया आगाह
विजय शेखर शर्मा, पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ

चीजों के डिजिटल होने से जहां एक तरफ लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं दूसरी तरफ साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ा है। पिछले कुछ सालों में इंटरनेट आधारित फ्रॉड के मामलों में भारी उछाल आया है। इसमें किसी को फर्जी लिंक भेजकर उसका अकाउंट खाली करने से लेकर फर्जी ऑनलाइन लॉटरी स्कीम तक शामिल हैं। संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने, अपना OTP शेयर करने और ऐसी दूसरी आम गलतियों के चलते अपनी जीवन भर के बचत को खो देन के अब तक अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा नहीं है कि ऐसी घटनाएं सिर्फ आम लोगों के साथ होती है, हाई प्रोफाइल लोगों को भी ये ठग ऐसे ही टारगेट करते हैं। पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को हाल ही में एक ऐसा ही मैसेज मिला है।

विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। मैसेज भेजने वाले ने खुद को एक अमेरिकी नागरिक बताया है, जिसका नाम डॉ. लैरी ग्रीन्स है।

अग्रेंजी में लिखे इसे मैसेज में व्याकरण की गलतियां है, जो पहले ही नजर में इसे संदिग्ध बनाती है। मैसेज में डॉ. लैरी ग्रीन्स ने कहा कि उन्हें भारत में एक पार्टनर की तलाश है, जो अमेरिका में उनके कारोबार के लिए रॉ मैटेरियल सप्लाई कर सके हैं। उन्होंने विजय शेखर शर्मा को एक ईमेल आईडी भेजकर उसपर उनसे संपर्क करने के लिए भी कहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें