Get App

MahakumbahTraffic Jam: महाकुंभ मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, लगा महाजाम, रेंग रहे हैं वाहन

MahakumbahTraffic Jam: महाकुंभ में भारी संख्या श्रद्धालुओं के उमड़ने के कारण संगम नगरी प्रयागराज में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों पर 10-10 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। रविवार को लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 20 से 25 किमी तक सैकड़ों गाड़ियां कतार में खड़े देखे गए। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण नेशनल हाईवे 30 पर भीषण जाम लग गया है

Akhileshअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 10:49 AM
MahakumbahTraffic Jam: महाकुंभ मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, लगा महाजाम, रेंग रहे हैं वाहन
Maha Kumbh Mela Jam: पुलिस यात्रियों से वापस घर लौट जाने की अपील कर रही है

Prayagraj Traffic Update: महाकुंभ मेले में स्नान पर्व के लिए आम दिनों में अनुमान से कहीं अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रयागराज की चारों दिशाओं से आने वाले रास्तों पर रविवार (9 फरवरी) को कई कई घंटों का जाम लगा रहा। स्टेशन के बाहर अधिक भीड़ होने से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से 9 फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।

रायबरेली से आए श्रद्धालु राम कृपाल ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर फाफामऊ से पहले वह पांच घंटे जाम में फंसे रहे। फिर किसी तरह बेला कछार में वाहन खड़ा कर पैदल ही वहां से संगम घाट के लिए निकल पड़े। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर जाम की स्थिति को लेकर पोस्ट किया, "प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था का जाए। हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं।"

उन्होंने लिखा, "प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किलोमीटर पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किलोमीटर पहले से जाम और वाराणसी की तरफ 12 से 15 किलोमीटर के जाम और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं। आम जनजीवन दूभर हो गया है।" अखिलेश ने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो चुकी है। वह अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है, लेकिन सच में जमीन पर नदारद है।"

अधिकारियों ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें