Russia Ukraine Conflict: अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप ने शनिवार को मॉस्को के खिलाफ प्रतिंबधों को और बढ़ा दिया है। इसके तहत इन देशों ने स्विफ्ट इंटरनेशनल पेमेंट सिस्टम SWIFT से रूस का एक्सेस ब्लॉक करने पर सहमति जताई है। यह फैसला तब लिया गया है, जब रूस ने यूक्रन पर अपना हमला तेज करने और राजधानी कीव को चारों ओर से घरेना का फैसला किया है।