TB Symptoms: कोरोना वायरस महामारी के बाद से लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के प्रति चौकन्ना हो गए हैं। आमतौर पर सर्दी-जुकाम खांसी को ही कोरोना का संकेत मान लिया जाता है। लेकिन अगर आपको लंबे समय तक खांसी बनी हुई तो यह टीबी (ट्यूबरक्लॉसिस) का संकेत भी हो सकता है। खांसी टीबी का सबसे आम लक्षण है। इसमें 15-20 दिनों तक खांसी बनी रहती है। ऐसे में फेफड़ों पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। टीबी की खांसी में थूक, कफ और बलगम आता है। गले या फेफड़ों से लार और बलगम का मिश्रण है।
