चीन के सबसे बड़े इनवेस्टमेंट बैंकर्स में शुमार Bao Fan के एकाएक गायब होने के चलते चीन की फिनटेक इंडस्ट्री हिल गई है। हॉन्ग कांग मार्केट में लिस्टेड कंपनी China Renaissance के मुताबिक कंपनी के चीफ एग्जेक्यूटिव बाओ फैन का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। कंपनी ने 16 फरवरी को एक्सचेंजों को यह जानकारी दी। बाओ फैन के गायब होने के ताजा मामले ने चीन की फिनटेक इंडस्ट्री सदमे में है। बाओ के गायब होने का खुलासा होने पर इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 50 फीसदी तक टूट गए लेकिन दिन के आखिरी में यह थोड़ा रिकवर होकर 28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आइए जानते हैं कि बाओ फैन कौन हैं और उनके गायब होने को लेकर अब तक क्या पता चल सका है? इसके अलावा चीन में ऐसे हाई-प्रोफाइल शख्स के पहले भी गायब होने के मामले हुए हैं?