दिवाली से पहले हवाई यात्रा की मांग में जबरदस्त उछाल दिख रही है। अमेरिकी ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी और मेटासर्च इंजन KAYAK के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक 19 अक्टूबर-24 अक्टूबर के बीच घरेलू उड़ानों की मांग में 124 फीसदी की उछाल दिख रही है। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी सर्च में 133 फीसदी की तेजी आई है जो कोरोना से पहले के मुकाबले अधिक स्तर पर है। फ्लाइट्स सर्च में यह तेजी ऐसे समय में हो रही है, जब किराये में भी करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।