Get App

दिवाली से पहले 40% बढ़ा हवाई किराया लेकिन बुकिंग में 124% की उछाल, ये जगह बने टॉप डेस्टिनेशन

दिवाली से पहले हवाई यात्रा की मांग में जबरदस्त उछाल दिख रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 15, 2022 पर 1:59 PM
दिवाली से पहले 40% बढ़ा हवाई किराया लेकिन बुकिंग में 124% की उछाल, ये जगह बने टॉप डेस्टिनेशन
घरेलू यात्रियों के लिए इस फेस्टिव सीजन सबसे पसंदीदा स्थान कश्मीर, जयपुर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक के साथ-साथ तिरुपति और शिरडी जैसे धार्मिक स्थल हैं।

दिवाली से पहले हवाई यात्रा की मांग में जबरदस्त उछाल दिख रही है। अमेरिकी ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी और मेटासर्च इंजन KAYAK के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक 19 अक्टूबर-24 अक्टूबर के बीच घरेलू उड़ानों की मांग में 124 फीसदी की उछाल दिख रही है। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी सर्च में 133 फीसदी की तेजी आई है जो कोरोना से पहले के मुकाबले अधिक स्तर पर है। फ्लाइट्स सर्च में यह तेजी ऐसे समय में हो रही है, जब किराये में भी करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

सबसे बिजी, सस्ता और महंगा दिन

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एयरपोर्ट के लिए सबसे व्यस्त दिन 21 अक्टूबर दिख रहा है। वहीं इस दिवाली के हॉलिडे पीरियड में घरेलू उड़ानों के लिए सबसे सस्ता दिन 22 अक्टूबर और सबसे महंगा दिन 10 अक्टूबर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें