Get App

Traffic Challan: कभी-कभी चुपके से कट जाता है चालान, जानिए कैसे करें पता

Traffic Challan: अब करीब सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था ऑटोमैटिक सिस्टम है। हर जगह CCTV कैमरे के जरिए निगरानी रखी जा रही है। ऐसे में अगर किसी रेड लाइट जंप की तो उसका ऑनलाइन चालान कट जाएगा। दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े मेट्रो शहरों में तो पता भी नहीं चल पाता है कब ऑनलाइन चालान कट गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2022 पर 4:23 PM
Traffic Challan: कभी-कभी चुपके से कट जाता है चालान, जानिए कैसे करें पता
तमाम बड़े शहरों में अब ट्रैफिक पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से चालान काटने शुरू कर दिए हैं

Traffic Challan: आमतौर पर कई बार लोग जल्दबाजी में या अनजाने में ट्रैफिक नियमों का पालन करना भूल जाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा रेड लाइट जंप करने के मामले होते हैं। लेकिन रेड चाहे जानबूझकर किया गया हो यह अनजाने में। ट्रैफिक नियमों पालान नहीं करने के चलते चालान कट जाता है। लेकिन कई शहरों में अब यह पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक हो गया है। जिससे लोगों को यह नहीं पता चल पाता है कि उनका चालान कटा है या नहीं। ट्रैफिक चालान वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज के जरिए आता है। इसके बाद पता चलता है कि वाहन का चालान कट गया।

तमाम बड़े शहरों में अब ट्रैफिक पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से चालान काटने शुरू कर दिए हैं। जगह-जगह रेड लाइट्स पर CCTV कैमरे लगे रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति रेड लाइट जंप करते हुए या किसी अन्य प्रकार के यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए उन सीसीटीवी कैमरों में आता है। तब उसका चालान काट दिया जाता है।

इन नियमों का पालन करने पर नहीं कटेगा चालान

हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुछ नियमों का पालन करने का सुझाव दिया है। अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो चालान से बच सकते हैं। इसमें कहा गया है कि वाहन को हमेशा दी गई स्पीड पर ही चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए। जीवन अनमोल है इसे नष्ट नहीं करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करना चहिए। सुखद, सुरक्षित और मंगलमय यात्रा करे। दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए। इससे आपका जीवन सुरक्षित रहेगा। कोहरा के समय बहुत कम दिखाई देता है। लिहाजा वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे में वाहन धीमी गति से चलाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें