केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 18 साल पहले ट्रिपल मर्डर के आरोप में सेना दो पूर्व जवानों को गिरफ्तार किया है। सेना के एक जवान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अविवाहित मां बनी अपनी प्रेमिका और उसके दो नवजात जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए और नई पहचान के साथ सालों तक छिपे रहे। आरोपियों ने अपना नाम, पता और ठिकाना भी बदल लिया था। सीबीआई की टीम दोनों की तलाश करती रही। मुखबिर की सूचना के बाद सीबीआई ने आरोपियों को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया है।
