Get App

Wheatgrass Juice है सेहत के लिए फायदेमंद, डेंगू और डायबिटीज हो जाएंगे छूमंतर

Wheatgrass Juice: अगर आप न्यूट्रिएंट्स से भरपूर डाइट लेना पसंद करते हैं। तब ऐसी स्थिति में व्हीटग्रास यानी गेंहू के ज्वारे को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इनके सेवन से कई तरह की बीमारियों से छुट्टी पा सकते हैं। यह कोलेस्ट्रॉल और वजन को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसे विटामिन और मिनरल का अच्छा सोर्स माना जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2023 पर 3:58 PM
Wheatgrass Juice है सेहत के लिए फायदेमंद, डेंगू और डायबिटीज हो जाएंगे छूमंतर
व्हीटग्रास में विटामिन A, C और E के साथ-साथ आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और अमीनो एसिड होता है

Wheatgrass Juice: सेहत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या से लड़ने के लिए प्रकृति ने हमें कई चीजें मुहैया कराई हैं। जिसका सेहत पर बेहतर असर पड़ता है। ऐसे ही प्रकृति की ओर गेहूं के ज्वारे यानी व्हीटग्रास गिफ्ट मिला हुआ है। यह किसी दवा से कम नहीं है। इसके सेवन से कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है। डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, वजन को कंट्रोल करना जैसी तमाम बीमारियों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। ऐसे में इसे अपनी डाइट में शामिल करना बेहद जरूरी है। नियमित रूप से इसके से सेवन से कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं।

व्हीटग्रास को गेंहू के ज्वारे के नाम से भी जाना जाता है। एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। व्हीटग्रास कई अलग-अलग विटामिन और मिनरल्स का अच्छा सोर्स माने जाते हैं। इसमें विटामिन A, C और E के साथ-साथ आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन और अमीनो एसिड पाया जाता है। हालांकि फायदेमंद चीज़ों का भी जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है।

व्हीटग्रास है सेहत का खजाना

गेहूं के ज्वारों या व्हीटग्रास में शुद्ध ब्लड बनाने की शक्ति होती है। तभी तो इन ज्वारों के रस को `ग्रीन ब्लड′ कहा गया है। इसे ग्रीन ब्लड कहने का एक कारण यह भी है कि गेहूं के ज्वारे के रस इंसान के ब्लड का दोनों का पी.एच. फैक्टर 7.4 ही है। जिसके कारण इसके रस का सेवन करते ही फौरन घुलमिल जाता है। इसका सेवन करने से शरीर के टॉक्सिन बाहर निकलने लगते हैं। बॉडी डेटॉक्स करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए व्हीटग्रास बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें क्षारीय खनिज होते हैं। जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। डेंगू होने पर इसके जरिए प्लेटलेट्स बढ़ा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें