Wheatgrass Juice: सेहत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या से लड़ने के लिए प्रकृति ने हमें कई चीजें मुहैया कराई हैं। जिसका सेहत पर बेहतर असर पड़ता है। ऐसे ही प्रकृति की ओर गेहूं के ज्वारे यानी व्हीटग्रास गिफ्ट मिला हुआ है। यह किसी दवा से कम नहीं है। इसके सेवन से कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है। डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, वजन को कंट्रोल करना जैसी तमाम बीमारियों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। ऐसे में इसे अपनी डाइट में शामिल करना बेहद जरूरी है। नियमित रूप से इसके से सेवन से कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं।
