Get App

UP News: युवाओं को रोजगार के लिए वित्तीय सहायता देगी योगी सरकार, 8वीं पास को बिना ब्याज मिलेगा 5 लाख का लोन

UP News: एक लाख शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' के तहत सहायता मिलेगी। इस योजना के तहत आगामी 10 वर्षों में 10 लाख सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए प्रदेश के एक लाख शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी

Akhileshअपडेटेड Oct 02, 2024 पर 11:50 AM
UP News: युवाओं को रोजगार के लिए वित्तीय सहायता देगी योगी सरकार, 8वीं पास को बिना ब्याज मिलेगा 5 लाख का लोन
UP News: युवाओं को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक लोन देकर रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' (मुख्यमंत्री युवा) को लागू करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार (एक अक्टूबर) को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह योजना प्रदेश के अर्थव्यवस्था में MSMEs सेक्टर के महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए यह स्कीम शुरू की गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।

बयान के अनुसार एक लाख शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को इस अभियान के तहत आर्थिक सहायता मिलेगी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने पीटीआई को बताया कि इस योजना के तहत आगामी 10 वर्षों में 10 लाख सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के एक लाख शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार पैदा करना और राज्य के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। मंत्री ने आगे बताया कि इस योजना के तहत आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए। हालांकि इंटरमीडिएट पासआउट आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें