UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' (मुख्यमंत्री युवा) को लागू करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार (एक अक्टूबर) को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह योजना प्रदेश के अर्थव्यवस्था में MSMEs सेक्टर के महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए यह स्कीम शुरू की गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।