Get App

Vikram-S: अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, देश का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ लॉन्च, जानें बड़ी बातें

Vikram-S: यह स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा बनाया गया है जिसके मिशन का नाम 'प्रारंभ' रखा गया है। विक्रम-एस रॉकेट ने श्रीहरिकोटा में ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी

Curated By: Akhileshअपडेटेड Nov 18, 2022 पर 12:00 PM
Vikram-S: अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, देश का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ लॉन्च, जानें बड़ी बातें
Vikram-S: श्रीहरिकोटा में भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट 'विक्रम-एस' का प्रक्षेपण हुआ

India First Private Rocket Vikram-S Launch: भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ (Vikram S) लॉन्च हो चुका है। हैदराबाद के अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) द्वारा विकसित देश के पहले रॉकेट ‘विक्रम-एस’ का प्रक्षेपण शुक्रवार 18 नवंबर को श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के लॉन्च पैड से किया गया। स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ (Prarambh)’ नाम दिया गया है जिसमें तीन उपभोक्ता पेलोड हैं।

यह लॉन्चिंग देश के स्पेस इंडस्ट्री में प्राइवेट सेक्टर की एंट्री को दर्शाएगा जिस पर दशकों से सरकारी स्वामित्व वाले इसरो का प्रभुत्व रहा है। इसके साथ ही स्काईरूट एयरोस्पेस भारत की पहली प्राइवेट सेक्टर की कंपनी बन गई है जो 2020 में केंद्र सरकार द्वारा स्पेस इंडस्ट्री को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोले जाने के बाद भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में कदम रख रही है।

मशहूर वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के नाम पर है रॉकेट

विक्रम-एस सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसके प्रक्षेपण के बाद 81 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचेगा। रॉकेट का नामकरण भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक और दिवंगत वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के नाम पर किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें