India First Private Rocket Vikram-S Launch: भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ (Vikram S) लॉन्च हो चुका है। हैदराबाद के अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) द्वारा विकसित देश के पहले रॉकेट ‘विक्रम-एस’ का प्रक्षेपण शुक्रवार 18 नवंबर को श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के लॉन्च पैड से किया गया। स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ (Prarambh)’ नाम दिया गया है जिसमें तीन उपभोक्ता पेलोड हैं।