Get App

Weather Forecast: दिवाली से पहले भीषण चक्रवात आने की आशंका, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित इन राज्यों में होगी आफत वाली बारिश

IMD ने कहा कि 23 या 24 अक्टूबर के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में भीषण चक्रवात आने की आशंका है। इस दौरान कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है

Edited By: Akhileshअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 3:06 PM
Weather Forecast: दिवाली से पहले भीषण चक्रवात आने की आशंका, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित इन राज्यों में होगी आफत वाली बारिश
बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार हैं

Cyclone update: इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट यानी IMD ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और वह इस वीकेंड तक चक्रवात में बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पूर्व मध्य भाग के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

IMD ने कहा कि इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। 23 या 24 अक्टूबर के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में यह दबाव का क्षेत्र बन सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार हैं।

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के तूफान का रूप लेने के आसार हैं, लेकिन इसकी तीव्रता और मार्ग के बारे में कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही चक्रवात को लेकर हम और डिटेल्स दे सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें