Cyclone update: इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट यानी IMD ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और वह इस वीकेंड तक चक्रवात में बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पूर्व मध्य भाग के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।