Get App

NSE IPO: खत्म होगा 8 साल का लंबा इंतजार? कब आएगा एनएसई का आईपीओ? सीईओ ने किया खुलासा

NSE IPO: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 2017 से ही लिस्टेड है। वहीं एनएसई भी 2016 से इसके लिए कोशिशें कर रहा है लेकिन एक बड़ी वजह से मामला अटक गया। देश के सबसे बड़े एक्सचेंज एनएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने अब खुलासा किया है कि एनएसई का आईपीओ कब आ सकता है। जानिए कि इसका आईपीओ क्यों इतने लंबे समय तक अटका और अब इसके आने की उम्मीद क्या है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 4:21 PM
NSE IPO: खत्म होगा 8 साल का लंबा इंतजार? कब आएगा एनएसई का आईपीओ? सीईओ ने किया खुलासा
NSE IPO: एनएसई के सीईओ का कहना है कि वर्ष 2016 से ही लिस्टिंग की तैयारी चल रही है लेकिन यह टलता ही जा रहा है। इसे फिर से अप्लाई करने के लिए सेबी के मंजूरी की जरूरत है।

NSE IPO: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की लिस्टिंग के बाद लंबे समय से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की लिस्टिंग का इंतजार किया जा रहा है। यह कब तक आएगा, इसे लेकर एनएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने खुलासा किया है। आशीष के मुताबिक देश के सबसे बड़े एक्सचेंज एनएसई को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से क्लियरिंग का इंतजार है। एक बार क्लियरिंग मिल जाए, तो आईपीओ का काम आगे बढ़ेगा। उन्होंने ये बातें आज शुक्रवार को ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में कही। बीएसई पहले से ही लिस्टेड है और इसका आईपीओ जनवरी 2017 में आया था। इसके 807 रुपये के शेयर 3 फरवरी 2017 को एनएसई पर लिस्ट हुए थे। फिलहाल यह 4068 रुपये के भाव पर है।

2016 से NSE IPO के लिए हो रही कोशिशें

एनएसई के सीईओ का कहना है कि वर्ष 2016 से ही लिस्टिंग की तैयारी चल रही है लेकिन यह टलता ही जा रहा है। इसे फिर से अप्लाई करने के लिए सेबी के मंजूरी की जरूरत है। उन्होंने कह कि इसके कागजात तभी तैयार हो पाएंगे जब सेबी से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल जाएगा तो इसमें समय लगेगा।

SEBI ने क्यों रोक दिया था एनएसई आईपीओ का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें