NSE IPO: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की लिस्टिंग के बाद लंबे समय से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की लिस्टिंग का इंतजार किया जा रहा है। यह कब तक आएगा, इसे लेकर एनएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने खुलासा किया है। आशीष के मुताबिक देश के सबसे बड़े एक्सचेंज एनएसई को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से क्लियरिंग का इंतजार है। एक बार क्लियरिंग मिल जाए, तो आईपीओ का काम आगे बढ़ेगा। उन्होंने ये बातें आज शुक्रवार को ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में कही। बीएसई पहले से ही लिस्टेड है और इसका आईपीओ जनवरी 2017 में आया था। इसके 807 रुपये के शेयर 3 फरवरी 2017 को एनएसई पर लिस्ट हुए थे। फिलहाल यह 4068 रुपये के भाव पर है।
