Awfis Space Solutions Ltd अपना IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस सबमिट किया है। आईपीओ में 160 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स की ओर से 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री ओएफएस के माध्यम से होगी। ओएफएस में Peak XV Partners Investments V के 50 लाख से ज्यादा शेयर, बिस्क लिमिटेड के 49.4 लाख शेयर और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के 7517.4 करोड़ शेयर शामिल हैं। इस इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।