Get App

Basilic Fly Studio के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, आखिरी दिन तक 286.61 गुना हुआ सब्सक्राइब

Basilic Fly Studio IPO: बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई है। आखिरी दिन यह आईपीओ 286.61 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत करीब 50.96 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 146.06 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 05, 2023 पर 9:14 PM
Basilic Fly Studio के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, आखिरी दिन तक 286.61 गुना हुआ सब्सक्राइब
Basilic Fly Studio अपने IPO से करीब 66.35 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है

Basilic Fly Studio IPO: बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई है। आखिरी दिन यह आईपीओ 286.61 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत करीब 50.96 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 146.06 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल (HNI) और रिटेल निवेशकों ने इस IPO में खूच दिलचस्पी दिखाई। HNI ने अपने लिए आरक्षित शेयरों के हिस्से को जहां 550.8 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे में 415.3 गुना अधिक बोली लगाई।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने आवंटित कोटे से करीब 116.3 गुना शेयरों के लिए निवेश किया था। चेन्नई मुख्यालय वाली यह कंपनी अपने आईपीओ से करीब 66.35 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ने अपने इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा है। वहीं 15 फीसदी हिस्सा HNI के लिए और बाकी 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित था।

कंपनी के आईपीओ में 60.53 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और करीब 5.82 करोड़ रुपये के 6 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। क्यूआईबी के एक हिस्से एंकर बुक के जरिए कंपनी पहले ही 16.91 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें