Basilic Fly Studio IPO: बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई है। आखिरी दिन यह आईपीओ 286.61 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत करीब 50.96 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 146.06 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल (HNI) और रिटेल निवेशकों ने इस IPO में खूच दिलचस्पी दिखाई। HNI ने अपने लिए आरक्षित शेयरों के हिस्से को जहां 550.8 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे में 415.3 गुना अधिक बोली लगाई।