Cello World IPO: किचन से जुड़े आइटम्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ वैल्यूएशन के हिसाब से 2000-2500 करोड़ रुपये का हो सकता है। जानकारी के मुताबिक इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी हो सकते हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री भी हो सकती है। इस काम के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स एडवाइजर्स के तौर पर जुड़े हुए हैं।