Get App

क्या Divgi TorqTransfer के IPO में निवेश की है तैयारी? तो पहले जान लीजिए ये 10 बड़ी बातें

Divgi TorqTransfer Systems IPO: बीते तीन साल के दौरान दिवगी का रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स क्रमशः 21.2 और 28.3 फीसदी सीएजीआर दर से बढ़ा है। कम कंपनियों वाले बाजार के कारण और सरकार की पीएलआई स्कीम से कंपनी को आगे बढ़ने में मदद मिलनी चाहिए। एक दिन पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से 185.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Mar 01, 2023 पर 8:11 AM
क्या Divgi TorqTransfer के IPO में निवेश की है तैयारी? तो पहले जान लीजिए ये 10 बड़ी बातें
Divgi TorqTransfer Systems IPO : Divgi के टॉप 5 क्लाइंट्स ने वित्त वर्ष 20, 21, 22 में उसके रेवेन्यू में क्रमशः 86.9 फीसदी, 92.9 फीसदी और 91.3 फीसदी का योगदान करते हैं

Divgi TorqTransfer Systems IPO: बुधवार, 1 मार्च को दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम का आईपीओ खुदरा निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है, जो 3 मार्च को बंद हो जाएगा। ऐसे में छोटे निवेशकों के मन में सबसे पहले सवाल उठता है कि क्या इस इश्यू में निवेश करना चाहिए। हमने यहां आपकी इसी चिंता को दूर करने की कोशिश की है। खास बात यह है कि एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को ऑटो कम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी ने एंकर निवेशकों से 185.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस क्रम में कंपनी ने 12 एंकर निवेशकों को 31.43 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। जानिए 10 बड़ी बातें...

ये हैं खासियत

-वैल्यूरिसर्च ऑनलाइन के मुताबिक, दिवगी के पास अच्छा ऑपरेटिंग कैश फ्लो है। वित्त वर्ष 22 के दौरान उसका ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) और ROCE (रिटर्न ऑन इक्विटी इम्प्लॉयड) क्रमशः 14.5 फीसदी और 18 फीसदी रहा है।

-कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें