Divgi TorqTransfer Systems IPO: बुधवार, 1 मार्च को दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम का आईपीओ खुदरा निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है, जो 3 मार्च को बंद हो जाएगा। ऐसे में छोटे निवेशकों के मन में सबसे पहले सवाल उठता है कि क्या इस इश्यू में निवेश करना चाहिए। हमने यहां आपकी इसी चिंता को दूर करने की कोशिश की है। खास बात यह है कि एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को ऑटो कम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी ने एंकर निवेशकों से 185.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस क्रम में कंपनी ने 12 एंकर निवेशकों को 31.43 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। जानिए 10 बड़ी बातें...