आईकेयर सर्विसेज देने वाली Dr Agarwal's Healthcare का IPO 29 जनवरी को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी लगभग 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर में टीपीजी और टेमासेक होल्डिंग्स का भी पैसा लगा है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर, लिस्टेड कंपनी Dr Agarwals Eye Hospital की पेरेंट कंपनी है। इसकी डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में 71.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।