DreamFolks Services IPO: देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर ड्रीमफोक्स सर्विसेज (DreamFolks Services) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को दूसरे दिन बोली खत्म होने तक कुल 6.09 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। IPO को अभी तक सबसे अधिक रिटेल निवेशकों से प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है।