Get App

DreamFolks Services IPO: दूसरे दिन 6 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, रिटेल निवेशकों ने लगाई 19.10 गुना अधिक बोली

DreamFolks Services IPO: रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के आरक्षित शेयरों के लिए अभी तक 14.5 गुना अधिक बोली लगाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2022 पर 5:40 PM
DreamFolks Services IPO: दूसरे दिन 6 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, रिटेल निवेशकों ने लगाई 19.10 गुना अधिक बोली
DreamFolks Services IPO: कंपनी ने अपने IPO के जरिए कुल 562 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है

DreamFolks Services IPO: देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर ड्रीमफोक्स सर्विसेज (DreamFolks Services) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को दूसरे दिन बोली खत्म होने तक कुल 6.09 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। IPO को अभी तक सबसे अधिक रिटेल निवेशकों से प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है।

रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के आरक्षित शेयरों के लिए अभी तक 19.11 गुना अधिक बोली लगाई है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने हिस्से में अभी तक 8.4 गुना अधिक बोली लगाई है। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से में कंपनी को अभी तक 60 फीसदी बोली मिली है।

बता दें कि ड्रीमफोक्स सर्विसेज का IPO साइज पहले 1.72 करोड़ शेयरों का था। हालांकि IPO खुलने से एक दिन पहले 23 अगस्त को कंपनी ने 18 एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटा लिए, जिसके बाद IPO का साइज अब घटकर 94.83 लाख शेयरों का हो गया है।

ड्रीमफोक्स सर्विसेज का IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि आईपीओ के तहत कंपनी ने कोई नया शेयर नहीं जारी किया है, बल्कि IPO के जरिए इसके प्रमोटरों व मौजूदा निवेशकों ने अपने हिस्से के शेयरों को बिक्री के लिए रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें