Electronics Mart IPO: देश की चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट का आईपीओ आज बंद हो गया है। यह इश्यू आखिरी दिन तक 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ। पहले ही दिन खुदरा निवेशकों के दम पर यह इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो गया था और आखिरी दिन QIB के दम पर यह 71 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। वहीं ग्रे मार्केट की बात करें तो कंपनी के शेयरों ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कम हुआ है और यह फिसलकर 35 रुपये से 27 रुपये पर आ गया है।