Five Star Business Finance IPO : फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस ने अपने आईपीओ से पहले 7 नवंबर, 2022 को एंकर बुक के जरिये 588 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग (BSE filing) में कहा कि उसने एंकर बुक में भाग लेने वाले 21 एंकर इनवेस्टर्स (anchor investors) को 1.24 करोड़ शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है। ये शेयर 474 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर जारी किए गए हैं।