Get App

Groww के प्री-IPO फंडिंग राउंड में Iconiq Capital कर सकती है 15 करोड़ डॉलर का निवेश, GIC पहले से है कतार में

Groww IPO: ग्रो की आखिरी वैल्यूएशन 2021 में सीरीज E राउंड के दौरान 3 अरब डॉलर आंकी गई थी। हाल ही में खबर आई थी कि Groww वेल्थ मैनेजमेंट स्टार्टअप फिसडम को 15 करोड़ डॉलर के नकद सौदे में खरीदने वाली है। ग्रो ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान अपना रजिस्टर्ड ऑफिस अमेरिका के डेलावेयर से बेंगलुरु शिफ्ट कर लिया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 26, 2025 पर 7:40 PM
Groww के प्री-IPO फंडिंग राउंड में Iconiq Capital कर सकती है 15 करोड़ डॉलर का निवेश, GIC पहले से है कतार में
Groww का प्री-IPO फंडिंग राउंड 30 करोड़ डॉलर का रह सकता है।

Groww IPO: ब्रोकरेज फर्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। IPO का साइज 70 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच हो सकता है। इसमें नए शेयरों के साथ-साथ प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से पता चला है कि अमेरिकी इनवेस्टमेंट कंपनी आइकॉनिक कैपिटल, ग्रो के प्री-IPO फंडिंग राउंड में 7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 15 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकती है। प्री-IPO फंडिंग राउंड 30 करोड़ डॉलर का रह सकता है।

15 मई को सिंगापुर स्थित GIC ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से 7 अरब डॉलर की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर ग्रो में निवेश करने की इजाजत मांगी थी। सूत्रों का कहना है कि आइकोनिक जल्द ही CCI के पास आवेदन दायर कर सकती है।

SEBI 2-3 महीने के अंदर कर सकता है फैसला

SEBI की ओर से 2-3 महीने के अंदर ग्रो के IPO पर फैसला लिए जाने की उम्मीद है। कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट फाइलिंग कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देती है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं। कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें