Groww IPO: ब्रोकरेज फर्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। IPO का साइज 70 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच हो सकता है। इसमें नए शेयरों के साथ-साथ प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से पता चला है कि अमेरिकी इनवेस्टमेंट कंपनी आइकॉनिक कैपिटल, ग्रो के प्री-IPO फंडिंग राउंड में 7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 15 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकती है। प्री-IPO फंडिंग राउंड 30 करोड़ डॉलर का रह सकता है।