Get App

Harsha Engineers के शेयरों का अलॉटमेंट ऐसे कर सकते हैं चेक, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Harsha Engineers Allotment: प्रेसिशन बेयरिंग्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल के शेयरों का अलॉटमेंट जल्द फाइनल हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 11:33 AM
Harsha Engineers के शेयरों का अलॉटमेंट ऐसे कर सकते हैं चेक, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
हर्षा ग्रुप की हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल भारत में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में रेवेन्यू के हिसाब से प्रेसिशन बेयरिंग केज बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

Harsha Engineers: प्रेसिशन बेयरिंग्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 21 सितंबर को फाइनल हो सकता है। 755 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को है।

ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां भी रूझान पॉजिटिव दिख रहा है। हर्षा इंजीनियर्स के शेयर ग्रे मार्केट में 234 रुपये प्रीमियम भाव पर ट्रेड कर रहे हैं यानी इसकी लिस्टिंग 564 रुपये यानी 71 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है। इसके आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 314-330 रुपये था। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसका स्टेटस बीएसई की वेबसाइट या इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Lay Off in Ola: ओला के 500 आईटी पेशेवरों की नौकरी पर खतरा, कंपनी भेज रही है नोटिस

रजिस्ट्रार की साइट पर स्टेटस चेक करने का स्टेपवाइज तरीका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें